Tuesday, 8 April 2008

आरजू

 
आज रात की परछाई
बहुत लम्बी है
तुम्हारे सिरहाने रखे
ख्वाब सारे जगा दो
नींद आ रही है मुझे
उन्हें ओधा कर
सुला दो

No comments: