Thursday, 18 March 2010

दर्द

दर्द ही मेरा अपना है
उसे बाटने को मत कहो
उसे हिस्सों में किया
तो मैं भी बट जाऊंगा

Saturday, 13 March 2010

पतझड़

सूखे पीले पत्ते
शाख से लटक रहे थे
उनका कोई वजूद न था
और ना ही उन्हें
किसी की तलाश थी

वो उन यादो की तरह थे
जिन्हें ना ही कभी
ठुकरा जा सकता है
और ना ही कभी
अपनाया जा सकता है

अलग होना ही
उनकी नियति है
पुराने पड़ चुके
अधूरे ख्वाबो की तरह
उन्हें भी टूटना ही था

अब दोनों को
इंतज़ार उस पतझड़ का है
बहा कर
ले जाए जो
सब अपने आवेग में