बहुत ही कम शब्द
बहुत ही कम मायने है
जो कह ना पाया
और जो कह ना सका
उसी पुलिंदे में
कैद सब अफ़साने है
आज मेरे पास
बहुत ही कम शब्द
बहुत ही कम मायने है
खोल देता वो बंधन
इसी आस में
रेह गए हम
जिंदगी की तलाश में
आज मेरे पास
बहुत ही कम शब्द
बहुत ही कम मायने है
कभी दूर से देखे थे
रौशनी के दीये
अब तो आँखों में
बस अँधेरे चुंधियाते है
आज मेरे पास
बहुत ही कम शब्द
बहुत ही कम मायने है